
जम्मू कश्मीर में निवेश के रास्ते तलाशने 4 दिवसीय दौरे पर आया UAE का प्रतिनिधिमंडल, ये है पूरा शेड्यूल
ABP News
इस प्रतिनिधिमंडल को गुलमर्ग और पहलगाम घुमाने भी ले जाया जाएगा, जहां वह पर्यटन में निवेश की संभावना भी तलाश सकते हैं. मनोज सिन्हा ने इस प्रतिनिधिमंडल के लिए एक डिनर का आयोजन भी किया है.
जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के जनवरी में संयुक्त अरब अमीरात के दौरे के 2 महीने बाद खाड़ी देशों का प्रतिनिधिमंडल इन्वेस्टमेंट की गुंजाइश तलाशने रविवार को कश्मीर पहुंचा. 30 से ज्यादा कंपनियों के सीईओ 4 दिनों के दौरे पर केंद्र शासित प्रदेश में व्यापार के अवसर तलाशने के लिए पहुंचा है. इस दौरे के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य संबंधित अधिकारी उद्यमिता, पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में निवेश के इन्हें प्रेरित करेंगे. सेंचुरी फाइनेंशियल के सीईओ बालकृष्ण इस हाई लेवल डेलिगेशन की अध्यक्षता कर रहे हैं. गौरतलब है कि इसमें यूएई और सऊदी अरब के सीईओ शामिल हैं.
ABP न्यूज़ से बात करते हुए दुबई के एक सीईओ ने कहा कि कश्मीर दौरे पर यह प्रतिनिधिमंडल कईं बिजनेस कार्यक्रमों में शामिल होगा, जिसमें से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम 22 मार्च को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है. इस प्रतिनिधिमंडल को गुलमर्ग और पहलगाम घुमाने भी ले जाया जाएगा, जहां वह पर्यटन में निवेश की संभावना भी तलाश सकते हैं. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस प्रतिनिधिमंडल के लिए एक डिनर का आयोजन भी किया है.