
जम्मू-कश्मीर में क्यों बदले जा रहे हैं संस्थानों के नाम?
BBC
जम्मू-कश्मीर में दर्जनों शिक्षण संस्थानों और सरकारी दफ़्तरों के नाम बदले जा रहे हैं. किन लोगों पर रखे जा रहे हैं नाम और क्या है इसे लेकर वहाँ प्रतिक्रिया?
भारत-प्रशासित जम्मू और कश्मीर में प्रशासन ने दर्जनों कॉलेजों, स्कूलों, सड़कों और कई सरकारी इमारतों के नाम बदलने के आदेश जारी किए हैं.
बीते छह नवंबर को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम ज़िले के किल्लम इलाक़े के 'सरकारी डिग्री कॉलेज, किल्लम' का नाम बदलकर 'अल्ताफ़ मेमोरियल गवर्नर्मेंट डिग्री कॉलेज, किल्लम' कर दिया गया है.
अल्ताफ़ अहमद डार जम्मू-कश्मीर पुलिस में इंस्पेक्टर थे जिन्हें साल 2015 में उत्तरी कश्मीर में एक चरमपंथी हमले में मार दिया गया था. कश्मीर में चरमपंथ विरोधी अभियानों में अल्ताफ़ की भूमिका बहुत अहम रही थी. उन्हें चरमपंथियों की 'ऑनलाइन निगरानी' में महारत हासिल थी और उनकी अगुआई में कई अभियान कामयाब रहे.
अल्ताफ़ अहमद को यहां 'अल्ताफ़ लैपटॉप' के नाम से भी जाना जाता था. अल्ताफ़ के मारे जाने से जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ा झटका लगा था.
जिस दिन कॉलेज का नाम रखा गया, उस दिन प्रशासन के बड़े-बड़े अधिकारी वहां मौजूद थे. अल्ताफ़ अहमद के परिजन भी कार्यक्रम में शामिल थे.