![जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में आई कमी, अमित शाह बोले- हालात में लगातार हो रहा सुधार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/4052788aa6e906314ca77f5b8c478239_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में आई कमी, अमित शाह बोले- हालात में लगातार हो रहा सुधार
ABP News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर के हालातों में लगातार सुधार हो रहा है विशेषकर सुरक्षा स्थिति में तो महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सीमा पार से जीरो घुसपैठ सुनिश्चित करने और आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में नारको टेररिज्म को रोकने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को अपना शिकंजा और मजबूत करना चाहिए. इस बैठक के दौरान जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और भारत सरकार व जम्मू कश्मीर प्रशासन और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.
केंद्रीय गृह मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर के हालातों में लगातार सुधार हो रहा है विशेषकर सुरक्षा स्थिति में तो महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं. मसलन साल 2018 में 417 आतंकी घटनाएं हुईं जो कम होकर 2021 में 229 होने और 2018 में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों की संख्या 91 से घटकर 2021 में 42 होने की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि इस तरह की घटनाओं में लगातार कमी आ रही है और हालात पहले के मुकाबले लगातार बेहतर होते जा रहे हैं.