
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, पाकिस्तान नेहरू की ग़लतियों का परिणाम: भाजपा
The Wire
जम्मू कश्मीर के भारत में विलय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को निशाना बनाने पर कांग्रेस ने कहा कि ‘वॉट्सऐप नर्सरी’ वाले भाजपा नेता फिर से इतिहास पढ़ें और पूर्व प्रधानमंत्रियों पर आरोप लगाने के बजाय अपने शासनकाल का हिसाब दें.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के भारत में विलय की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को निशाना बनाया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, पार्टी ने दावा किया कि उनके द्वारा की गई ‘ऐतिहासिक गलतियों’ का नतीजा ‘जिहादी हत्याओं, हिंदुओं के पलायन और पाकिस्तान के साथ युद्धों के तौर पर निकला.
उन्होंने दावा किया कि इन ‘गलतियों’ को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करके सुधारा. ज्ञात हो कि अनुच्छेद 370 की वजह से जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और जितेंद्र सिंह ने नेहरू पर निशाना साधा ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नेहरू की अनुच्छेद 370 लागू करने और मामले को संयुक्त राष्ट्र लेकर जाने जैसी गलतियों के कारण देश ने बहुत त्रासदी झेली, देश के संसाधनों की बर्बादी हुई और आतंकवाद के चलते हजारों सैनिकों और नागरिकों ने जान गंवाई.