जम्मू कश्मीर में आतंकवादी असंदिग्ध लोगों के मोबाइल डेटा का कर रहे हैं इस्तेमाल
ABP News
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आपका मोबाइल फोन आपके हाथ में हो सकता है लेकिन कोई आतंकवादी उसकी ‘हॉटस्पॉट’ सुविधा का लाभ उठा रहा हो ऐसा संभव है.
कश्मीर में आतंकवादियों के काम करने के नये तौर-तरीकों के प्रति आगाह करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आपका मोबाइल फोन आपके हाथ में हो सकता है लेकिन कोई अन्य शख्स, संभवत: कोई आतंकवादी या उसका हमदर्द आपके फोन के ‘हॉटस्पॉट’ सुविधा का लाभ उठा रहा हो ऐसा संभव है. आतंकवादियों और जमीनी स्तर पर काम कर रहे उनके गुर्गों के सुरक्षा रडार से बचने के लिए नए-नए तौर-तरीके पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने कहा कि सिम कार्ड का गलत उपयोग या किसी आतंकवादी को ‘हॉटस्पॉट’ के जरिये इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने से उस कार्ड के धारक को जांच और गिरफ्तारी तक का सामना करना पड़ सकता है.
पुलिस ने आगे कहा,'' अगर कोई संदिग्ध पकड़ा जाता है तो सिम कार्ड के उपयोगकर्ता इस तथ्य की आड़ में बच नहीं सकते हैं. कि वे खुद आतंकवाद में लिप्त नहीं हैं और उनके सिम कार्ड का आतंकवादियों ने सीधे तौर पर इस्तेमाल नहीं किया है. किसी के सिम कार्ड को ‘हॉटस्पॉट’ के माध्यम से इस्तेमाल होने देना पुलिस के अनुसार प्रत्यक्ष जवाबदेही की बात है.''