
जम्मू-कश्मीर: भारत-पाक सीमा और BSF मुख्यालय पर संसदीय स्थायी समिति का दौरा
The Quint
Parliamentary panel:संसदीय समिति ने जम्मू में भारत-पाक सीमा और BSF मुख्यालय का किया दौरा समिति का नेतृत्व कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा कर रहे हैं,parliamentary panel visits india pakistan border and bsf headquarter in Jammu
गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति (Parliamentary Standing Committee) ने शुक्रवार,21 अगस्त को जम्मू के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक चौकी का दौरा किया. संसदीय समिति जम्मू-कश्मीर की चार दिवसीय यात्रा पर है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों ने पैनल को सुरक्षा से जुड़े विषय पर जानकारी दी.18 सदस्यीय इस समिति का नेतृत्व कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा कर रहे हैं.BSF के एक प्रवक्ता ने कहा कि “ प्रशासन, विकास और लोगों के कल्याण पर अध्ययन दौरे के तहत (पैनल ने) BSF मुख्यालय और मकवाल सीमा चौकी का दौरा किया"(फोटो- BSF/ट्विटर)समिति के सदस्यों ने अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत की तथा BSF की कार्य करने की परिस्थितियों और चुनौतियों की जानकारी ली. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की. BSF अधिकारियों ने समिति को पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से सुरंग बनाने, तस्करी और फायरिंग सहित आने वाले खतरों के बारे में जानकारी दी."सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तानी ड्रोन के खतरे पर खास जोर दिया गया था"प्रवक्ता, BSF (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News