जम्मू कश्मीर: भाजपा नेता ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफ़ा दिया
The Wire
भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रचार सचिव अरुण के. छिब्बर ने दल की प्राथमिक सदस्यता छोड़ते हुए कहा कि पार्टी बढ़ रही है, लेकिन इसके लिए खून-पसीना बहाने वाले पुराने लोगों की उपेक्षा की जा रही है, उन्हें अपमानित किया जा रहा है.
जम्मू: भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रचार सचिव अरुण के. छिब्बर ने उपेक्षा और अपमान का आरोप लगाते हुए शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की.
छिब्बर (65) ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह ‘पार्टी के साथ 40 साल से भी ज्यादा वक्त से जुड़े रहे हैं, पूरे समर्पण और निष्ठा से काम किया है.’
छिब्बर ने कहा, ‘अप्रैल 1980 में भाजपा की स्थापना के समय से ही मैं इससे जुड़ा हुआ था और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मैंने कभी अपने परिवार की परवाह नहीं की और देश की सेवा करने के पार्टी के एकमात्र लक्ष्य से प्रभावित रहा.’
छिब्बर ने कहा कि उन्होंने ‘सरकारी नौकरी से ज्यादा तवज्जो भाजपा को दी’ और पार्टी नेतृत्व के हिसाब से हर स्तर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाईं.