
जम्मू कश्मीर: बैंक कर्मी के बाद आतंकियों ने दो प्रवासी मज़दूरों को गोली मारी, एक की मौत
The Wire
मज़दूरों पर हमले की यह घटना बडगाम ज़िले में हुई. जम्मू कश्मीर में इस सप्ताह में नागरिकों पर हुआ यह तीसरा हमला है. इससे पहले आतंकवादियों ने मंगलवार को कुलगाम ज़िले में एक शिक्षिका और गुरुवार को ही एक बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ग़ैर-मुस्लिमों के ख़िलाफ़ बढ़ते हमलों के विरोध में सूबे के कई ज़िलों में प्रदर्शन हुए हैं. ख़बरों के मुताबिक़, हिंदुओं के कुछ समूह घाटी छोड़कर जा चुके हैं.
श्रीनगर/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार की रात आतंकवदियों ने दो मजदूरों को गोली मार दी. इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. #Terrorists fired upon 02 outside #labourers working in a Brick Kiln in Chadoora area of #Budgam. The duo was shifted to hospital for treatment where one among them #succumbed.@JmuKmrPolice Mayhem! Two more civilians shot at in Budgam. Total breakdown of Law & Order.Will the govt still parrot the narrative of normalcy or has it internalised its own propaganda. Condolences with Dilkhush's family & praying for speedy recovery to the other.Has peace been 'established'? The spate of killings continues unabated and demonstrates the utter failure of the govt. to stem the violence, despite heavy deployment of security forces. We express serious concern over a situation moving fast towards a crisis wherein no citizen can be considered safe.
इससे पहले दिन में आतंकियों ने घाटी में एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी. — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 2, 2022 — J&K PDP (@jkpdp) June 2, 2022 — JKNC (@JKNC_) June 2, 2022
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने मध्य कश्मीर जिले के चडूरा इलाके में स्थित ईंट भट्टा पर काम कर रहे दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं. उन्होंने कहा कि ये घटना करीब रात नौ बजकर 10 मिनट पर हुई.