
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ में 3 जवान जख्मी, एक नागरिक भी घायल
ABP News
आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया है. विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच ये मुठभेड़ बारामूला के मालवाह इलाके में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के तीन जवान जख्मी हो गए. इस दौरान एक नागरिक के भी घायल होने की जानकारी सामने आई है.
बारामूला में मुठभेड़ में 3 जवान जख्मी
More Related News