
जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा के शोकबाबा जंगल में मुठभेड़ शुरू, आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का चल रहा है ज्वाइंट ऑपरेशन
ABP News
जम्मू कश्मीर में बांदीपोरा के सुंबलर इलाके के सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है.
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है. सुंबलर इलाके के शोकबाबा जंगल में ये मुठभेड़ चल रही है. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ये ऑपरेशन उस वक्त शुरू हुआ जब सुरक्षाबल शोकबाबा जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. उसी दौरान जंगलों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में सुरक्षाबल भी फायरिंग कर रही है. दो से तीन आतंकियों के यहां छिपे होने की जानकारी मिली है. फिलहाल अतिरिक्त सुरक्षाबल बुलाकर पूरे इलाके की घेराबंदी करने की कोशिश की जा रही है.More Related News