जम्मू कश्मीर: बांदीपुरा में दो आतंकी ढेर, मारे गए आतंकियों में बीजेपी नेता की हत्या का आरोपी भी शामिल
ABP News
एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा के वटनीरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया था.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों में एक बीजेपी नेता की हत्या का आरोपी भी शामिल है.
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि आबिद लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर था, जबकि आजाद 8 जुलाई 2020 को भाजपा नेता शेख वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की हत्या में शामिल था. मारे गए आतंकियों के पास के भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुआ है.
More Related News