
जम्मू कश्मीर: बडगाम में मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकी मारा गया, दूसरा जिंदा पकड़ा
ABP News
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में केंद्र शासित प्रदेश के बडगाम में एक आतंकी मार दिया गया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू कश्मीर के बडगाम के मोचवा इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है और एक जिंदा पकड़ा गया है. उसके बाद से एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है. घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. बडगाम मुठभेड़ पर IGP कश्मीर ने कहा, 'मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया. उसके पास मिली डायरी में दूसरा आतंकवादी कहां छुपा है, इसकी जानकारी लिखी थी. दूसरे आतंकवादी को पकड़ लिया गया, उसके पास से पिस्टल और ग्रेनेड मिला. वो जिस ट्रक में भाग रहा था उसके ड्राइवर को पकड़ लिया गया.'More Related News