जम्मू कश्मीर: पूर्व राज्यपाल मलिक के रिश्वत की पेशकश संबंधी आरोपों की जांच सीबीआई करेगी
The Wire
बीते वर्ष अक्टूबर में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक ने राजस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि जब वे जम्मू कश्मीर में राज्यपाल हुआ करते थे तो उन्हें दो फाइलों को मंज़ूरी देने के बदले 300 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई थी. दोनों सौदे रद्द कर दिए गए थे.
जम्मू: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के रिश्वत की पेशकश संबंधी आरोपों पर जांच शुरू कर दी है. मलिक ने दावा किया था कि जब वे जम्मू कश्मीर के राज्यपाल हुआ करते थे तो उन्हें दो फाइल को स्वीकृति प्रदान करने के एवज में 300 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई थी.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने की अनुमति दे दी गई है.
मलिक अभी मेघालय के राज्यपाल हैं.
बता दें कि बीते वर्ष 17 अक्टूबर को राजस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था, ‘कश्मीर जाने के बाद मेरे सामने दो फाइलें (मंजूरी के लिए) लाई गईं. एक अंबानी और दूसरी आरएसएस से जुड़े व्यक्ति की थी, जो महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली तत्कालीन पीडीपी-भाजपा सरकार में मंत्री थे और प्रधानमंत्री के बहुत करीबी थे.’