
जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा एनकाउंटर स्थलों से रिपोर्टिंग पर रोक लगाना अलोकतांत्रिक: एडिटर्स गिल्ड
The Wire
पुलिस का दावा है कि ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि हिंसा को फैसले से रोका जा सके, क्योंकि एनकाउंटर वाले स्थान से रिपोर्टिंग करने पर ‘देशविरोधी भावना’ भड़कती है. हालांकि एडिटर्स गिल्ड ने कहा है कि सत्य बताने में कुछ भी ग़लत नहीं है.
नई दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने जम्मू कश्मीर पुलिस के उस आदेश की कड़ी निंदा की है, जिसके तहत पत्रकारों को एनकाउंटर वाले स्थान से रिपोर्टिंग करने पर रोक लगा दी गई है. Editors Guild of India demands withdrawal of Kashmir Police’s advisory forbidding journalists from reporting live encounters with militants on the specious plea that it is “likely to incite violence” or that it can promote “anti-national sentiment”. pic.twitter.com/ZOvb7i6rdO गिल्ड ने इसे ‘बेहद कठोर’ और ‘अलोकतांत्रित’ करार दिया है तथा इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की है. — Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) April 17, 2021 पुलिस का दावा है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हिंसा को फैसले से रोका जा सके, क्योंकि एनकाउंटर वाले स्थान से रिपोर्टिंग करने पर ‘देशविरोधी भावना’ भड़कती है. हालांकि एडिटर्स गिल्ड ने कहा है, ‘सत्य बताने में कुछ भी गलत नहीं है.’ द वायर ने रिपोर्ट कर बताया था कि पुलिस द्वारा जारी इस एडवाइजरी को लेकर कश्मीरी पत्रकार काफी तनाव में हैं, जो पहले से ही नियमित आधार पर प्रशासन की धमकियों को झेलते आए हैं.More Related News