जम्मू-कश्मीर पुलिस की कार्रवाई, किरायेदारों का ब्यौरा नहीं देने पर 11 मकान मालिकों पर केस
AajTak
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. इसको लेकर पुलिस अब मकान मालिकों से किराएदारों का ब्यौरा मांग रही है. वहीं, डिटेल्स नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में 11 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का विवरण नहीं देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी. प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में किरायेदारों और घरेलू सहायकों की आड़ में आवासीय क्षेत्रों में राष्ट्र विरोधी तत्वों के रहने के कई मामले सामने आने के बाद सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई.
जिला मजिस्ट्रेट पहले ही दे चुके हैं आदेश
प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के दौरान भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सांबा, विजयपुर और राजपुरा पुलिस थानों में 11 मामले दर्ज किए गए हैं. सांबा जिला मजिस्ट्रेट ने पहले ही मालिकों को किराएदारों का पुलिस सत्यापन करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं. बावजूद इसके कुछ मकान मालिक अपने किरायेदारों की ब्यौरा नहीं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर
वहीं, पुलिस ने निवासियों से अपील की है कि वे आगे आएं और अपने किरायेदारों और घरेलू सहायकों का पूरा विवरण अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को उपलब्ध कराएं तथा समय पर सत्यापन करवाएं. पुलिस का मानना है कि किरायेदारों का वेरिफिकेशन नहीं होने के चलते राष्ट्र विरोधी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, क्योंकि आतंकवादी किरायेदारों के रूप में रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
इधर, जम्म-कश्मीर में लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. जिसके लिए चलते यहां पर पिछले 25 वर्षों में जुलाई का रिकॉर्ड टूट गया. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में 36 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान रविवार को दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारिश का अनुमान जरूर जताया है.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.