जम्मू कश्मीर: पुलवामा, शोपियां में खुला पहला सिनेमा हॉल, एलजी ने कहा- हर ज़िले में जल्द होगा थिएटर
The Wire
घाटी में 1980 के दशक के अंत तक लगभग एक दर्जन एकल सिनेमा हॉल थे, लेकिन दो उग्रवादी संगठनों द्वारा सिनेमा हॉल मालिकों को धमकी दिए जाने के बाद उन्हें बंद करना पड़ा था.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के दो जिलों पुलवामा और शोपियां में एक-एक बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया. Yesterday inaugurated Multipurpose Cinema Halls at Pulwama and Shopian. It offers facilities ranging from movie screening, infotainment and skilling of youth. pic.twitter.com/rsCzxgqNwL
सिन्हा ने पुलवामा में संवाददाताओं से कहा, ‘हम जल्द ही जम्मू कश्मीर के हर जिले में ऐसे बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल बनाएंगे. मैं ऐसे सिनेमा हॉल पुलवामा और शोपियां के युवाओं को समर्पित करता हूं.’ — Manoj Sinha (@manojsinha_) September 19, 2022
सिन्हा ने एक ट्वीट में इस अवसर को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया.