
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के काकापोरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड
ABP News
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के काकापोरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका है. हालांकि किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है.
Grenade Attack in Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के काकापोरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका है. हालांकि किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है. बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में तेजी देखी गई है. 20 अक्टूबर को ही सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी बिहार और यूपी के मजदूरों की हत्या में शामिल थे.
17 अक्टूबर को वानपोह में आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों की हत्या कर दी थी. इससे पहले आतंकियों ने यूपी के सहारनपुर के रहने वाले एक मजदूर को निशाना बनाया था. आतंकियों ने घाटी के विभिन्न हिस्सों में दो शिक्षकों और एक दवा विक्रेता समेत कुल 11 लोगों की हत्या की है. वहीं सुरक्षाबलों ने दो सप्ताह में अब तक 17 आतंकवादियों को मार गिराया है.