
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में 2 और जवान शहीद, आतंकियों से चल रही थी मुठभेड़
The Quint
KASHMIR|मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मंगलवार के बाद से आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों का यह पहला एनकाउंटर था, जब लगभग 15 मिनट तक गोलीबारी हुई|Two More Jawans Of Indian Army Killed In Kashmir
जम्मू (Jammu) के पुंछ (Poonch) जिले के मेंढर इलाके में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच गुरुवार देर रात हुई भीषण मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी और एक जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों के उसी समूह के हमला करने की खबर है, जिसने सोमवार को एक मुठभेड़ में सेना के पांच जवानों को मार गिराया था.ADVERTISEMENTइंडियन एक्सप्रेस की खबर के हवाले से सोमवार, 11 अक्टूबर की मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर, सालों में क्षेत्र में सबसे खराब मुठभेड़ थी. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था, और सोमवार की मुठभेड़ के बाद क्षेत्र से सटे 'भाटा डूरियन जंगलों' में तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवानों पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईंंमुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मंगलवार के बाद से आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों का यह पहला एनकाउंटर था, जब लगभग 15 मिनट तक गोलीबारी हुई.मुठभेड़ अभी भी जारी है, राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ भीम्बर गली और सुरनकोट के बीच वाहनों का यातायात रोक दिया गया है। क्षेत्र मे अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...