जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक में गुपकार गठबंधन की तरफ से शामिल होंगे फारूक अब्दुल्ला
ABP News
प्रधानमंत्री के साथ 24 जून को जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों की बैठक इस केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने समेत केंद्र की राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की पहल का हिस्सा है. जम्मू कश्मीर के 14 राजनीतिक दलों को यह न्यौता भेजा गया है.
नई दिल्ली: 24 जून को जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक में गुपकार गठबंधन (पीएजीडी) की तरफ से फारूक अब्दुल्ला शामिल होंगे. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. वहीं सूत्रों ने बताया कि इस सर्वदलीय बैठक में पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती शामिल नहीं होंगी. पीएजीडी जम्मू-कश्मीर के कुछ दलों का गठबंधन है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी शामिल हैं, जो केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के फैसलों के बाद बनाया गया था. इस सर्वदलीय बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 राजनीतिक दलों को न्यौता भेजा गया है. रविवार को एनसीपी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के घर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं की बैठक हुई इसमें पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक और मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की गई. यह सर्वदलीय बैठक, केंद्र सरकार द्वारा अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने और इसको दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा के बाद से इस तरह की पहली कवायद है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय नेताओं के भाग लेने की संभावना है.More Related News