जम्मू कश्मीर पर जमकर हो रही बयानबाजी, अब सुशील मोदी बोले- 'मांझी जी को 10 दिन के लिए पुलवामा भेज दीजिए'
ABP News
सरकार सुरक्षाबल पूरी रणनीति के साथ काम कर रहे हैं. इस सब के बीच कश्मीर में आतंकियों की इस टारगेट किलिंग के बहाने नेता भी अपने-अपने टारगेट पर निशाना साध रहे हैं.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में इस वक्त हालात तनावपूर्ण हैं, आतंकी आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. इनमें गरीब मजदूर वर्ग के लोग शामिल हैं. मौत के भय के कुछ मजदूरों ने जम्मू कश्मीर से पलायन भी शुरू हो गया. आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए सरकार सुरक्षाबल पूरी रणनीति के साथ काम कर रहे हैं. इस सब के बीच कश्मीर में आतंकियों की इस टारगेट किलिंग के बहाने नेता भी अपने-अपने टारगेट पर निशाना साध रहे हैं.
जम्मू कश्मीर में बने हालातों को लेकर बिहार के दो नेताओं ने ऐसे ही बयान दिए हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने 15 दिन में स्थिति सुधारने की बात कही. मांझी के जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मांझी को 10 दिन के लिए कश्मीर भेजने की बात कह दी है.