
जम्मू कश्मीर: दूर दराज़ और सरहदी इलाकों में घर-घर जाकर लगाया जा रहा कोरोना का टीका
ABP News
तुलैल की आबादी में से अभी भी 45 साल से ज़्यादा उम्र के 8500 लोगों में से 5300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. आने वाले दिनों में उम्मीद की जा रही है कि सभी 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज़ देने का काम पूरा हो जाएगा.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सरहदी इलाकों में वैक्सीनेशन को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू किया है. इसके के लिए सरहदी इलाकों में स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिए आशा और आंगनवाड़ी कर्मी भी कंधें से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. बांदीपोरा ज़िले के दुर्गम गुरेज़ में प्रशासन ने एक हफ्ते पहले सड़क संपर्क पूरी तरह खुलने के बाद वैक्सीनेशन कार्यक्रम को पूरी ताकत के साथ शुरू किया है. दूर दराज़ और दुरगम क्षेत्र होने के कारण यहां पर स्वास्थ्य कर्मियों को कई कई किलोमीटर पैदल चल कर गांव गांव जाकर वैक्सीन लगानी पड़ी.More Related News