जम्मू-कश्मीर छात्र संघ की LG से मांग, श्रीनगर में JNU, DU, AMU और जामिया के प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाया जाए
AajTak
जम्मू-कश्मीर छात्रसंघ की ओर से कहा गया है कि जामिया और एएमयू ने पीजी और यूजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. दलित छात्रों के लिए दूसरे राज्यों की यात्रा के लिए हवाई टिकट का खर्च वहन करना संभव नहीं है.
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स यूनियन ने शनिवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से दिल्ली की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की प्रवेश परीक्षा का श्रीनगर में सेंटर बनाने की अपील की है. एसोसिएशन ने कहा कि जेएनयू, डीयू, जामिया और एएमयू में कश्मीर के सैकड़ों छात्र 2022-23 की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. लेकिन इनका केंद्र दिल्ली और अलीगढ़ में है. छात्रों को दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना है.
एसोसिएशन ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी और आर्थिक तंगी के बीच दूर-दराज के इलाकों में रहने वालों के लिए दिल्ली और अलीगढ़ पहुंचना संभव नहीं होगा. जामिया और एएमयू दोनों ने कुछ सीटें कश्मीरी छात्रों और डिस्टेंस मोड के छात्रों के लिए आरक्षित की हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए सीटें आरक्षित होने के बावजूद, अधिकारी यहां श्रीनगर में परीक्षा केंद्र सुनिश्चित करने में विफल रहे.
हवाई सफर करना नहीं है संभव
छात्रसंघ की ओर से कहा गया है कि जामिया और एएमयू ने पीजी और यूजी पाठ्यक्रमों सहित अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. दलित छात्रों के लिए दूसरे राज्यों की यात्रा के लिए हवाई टिकट का खर्च वहन करना संभव नहीं है. छात्रों और उनके अभिभावकों के कई अनुरोधों के बावजूद इन विश्वविद्यालयों ने अभी तक श्रीनगर में परीक्षा केंद्रों की घोषणा नहीं की है. उनके लिए पूरे रास्ते यात्रा करना और अन्य राज्यों में आवास पर पैसा खर्च करना बहुत असुविधाजनक है, अगर उनके परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर नहीं की जाती है.
जाना और रहना है काफी महंगा
जम्मू-कश्मीर छात्र संघ का कहना है कि औसत आय वर्ग के छात्रों के लिए एक गंभीर स्थिति है, जो यात्रा और रहने का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं. अधिकांश छात्र वंचित समुदायों से हैं. सड़क मार्ग से दिल्ली जाने में बहुत समय लगता है, विशेष रूप से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग से. दिल्ली और अलीगढ़ जाने और फिर रहने के लिए जगह की तलाश करनी होगी. उसके बाद परीक्षा सेंटर का पता लगाना होगा. कुछ छात्रों ने एक से अधिक विषय लिए हैं. उन्हें ठहरने के लिए और भी समय लगेगा. इसमें काफी समय बर्बाद होता है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.