![जम्मू कश्मीर: छह दिनों में सात लोगों की हत्या के बाद बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने 700 लोगों को हिरासत में लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/4da8cef4a8e132dca9e739d3bac3c9ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जम्मू कश्मीर: छह दिनों में सात लोगों की हत्या के बाद बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने 700 लोगों को हिरासत में लिया
ABP News
हिरासत में लिए गए लोगों में करीब 500 ऐसे लोग हैं जिनके प्रतिबंधित धार्मिक और आतंकी संगठनों के साथ संदिग्ध संबंध हैं. जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई लगातार हो रहे हमलों को रोकने के लिए है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने सात सौ लोगों को हिरासत में लिया है. इन लोगों को छह दिनों में कश्मीरी पंडित, सिख और मुस्लिम समुदायों के लोगों सहित सात नागरिकों की हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों में करीब 500 ऐसे लोग हैं जिनके प्रतिबंधित धार्मिक और आतंकी संगठनों के साथ संदिग्ध संबंध हैं. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई कश्मीर में लगातार हो रहे हमलों को रोकने के लिए की है. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद कट्टरपंथ में वृद्धि के कारण हमले हो सकते हैं. इसके साथ ही आतंकी आसान टार्गेट को निशाना बना सकते हैं.
इससे पहले रविवार को एनआईए कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर छापा मारा और द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआएफ) के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. टीआरएफ को प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा समूह का मुखौटा संगठन माना जाता है. टीआरएफ ने कश्मीर घाटी में नागरिकों की लक्षित हत्याओं की जिम्मेदारी ली है. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के सहयोग से कुलगाम, श्रीनगर तथा बारामुला जिलों में सात स्थानों पर छापेमारी की गई.