![जम्मू कश्मीर घुसपैठः एलओसी के नजदीक उरी सेक्टर के जंगलों में तीसरे दिन भी जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/01095435/2-jammu-kashmir-pulwama-district-hakripora-village.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जम्मू कश्मीर घुसपैठः एलओसी के नजदीक उरी सेक्टर के जंगलों में तीसरे दिन भी जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी
ABP News
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में एलओसी के साथ लगे जंगलों में तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. जवानों की कोशिश है कि जल्द से जल्द इलाके में छुपे आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया जाए.
श्रीनगरः उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ जंगलों में लगातार तीसरे दिन भी व्यापक तलाशी अभियान जारी रहा. माना जाता है कि दो समूहों में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ कोई नया संपर्क स्थापित नहीं हुआ है. घुसपैठियों की संचार व्यवस्था को काटने के लिए उरी में मोबाइल कॉलिंग और इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया है. सतर्क सुरक्षाबलों ने रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. घुसपैठियों के इलाके से भागने से पहले मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया.
अधिकारियों के अनुसार, रविवार को सैनिकों ने उरी में अंगूरी पोस्ट पर सीमा के इस तरफ घुसे आतंकवादियों के एक समूह को रोका. हालांकि, जब चुनौती दी गई तो आतंकवादियों ने मुठभेड़ में गोलियां चला दीं, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया. बाद में, आतंकवादियों के इलाके से भागने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षा बल जंगल में तलाशी के लिए ड्रोन की मदद ले रहे हैं.