
जम्मू-कश्मीर: गरीब किसान का बेटा मनदीप बना टॉपर, 10वीं में हासिल किए 98.6% अंक
NDTV India
जम्मू-कश्मीर बोर्डी की 10वीं की परीक्षा में मनदीप ने टॉप किया है. मनदीप सिंह ने जम्मू-कश्मीर के जिला उधमपुर के रामनगर तहसील के एक सुदूर गांव अमरोह के जोन कुलवंता के सरकारी हाई स्कूल पडरखा में पढ़ाई की है.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रहने वाले होनहार छात्र मनदीप सिंह ने साबित कर दिया है कि हौसले बुलंद हों तो कठिन से कठिन राह आसान हो जाती है. किसान के बेटे मनदीप ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए मनदीप ने दसवीं की परीक्षा में 98.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. मनदीप ने जिले में टॉप कर दूसरे छात्रों के लिए मेहनत और लगन की मिसाल पेश की है. मनदीप ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई में उसके भाई ने मदद की. उसके गांव अमरोह में बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रहती है. ऑनलाइन क्लास की भी व्यवस्था नहीं थी. इसके बावजदू वह परीक्षा की तैयारियों में जुटा रहा.More Related News