![जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए बीजेपी नेता ने किया हवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/4d6184fa171cc392456d55dc585582ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए बीजेपी नेता ने किया हवन
ABP News
कोरोना महामारी से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता ने हवन का आयोजन किया. हवन के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ऐसा करने से महामारी का खात्मा होने में मदद मिलेगा.
जम्मूः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी ने कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को एक हवन का आयोजन किया. इस बात की जानकारी बीजेपी के एक प्रवक्ता ने दी. बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हवन का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पार्टी नेता अनिल मासूम, अजित योगी, परवीन कर्णी, पवन शर्मा, रोशन लाल शर्मा और सतीश कुमार मौजूद रहे. वहीं इस मामले को लेकर हवन करवाने वाले नेता युद्धवीर सेठी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हवन करने से इस महामारी का खात्मा करने में मदद मिलेगी. इस बीच, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एसएमजीएस अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जोकि 25 मई तक चलेगा.More Related News