जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमले में दो जवान शहीद, 2 नागरिकों की भी मौत
NDTV India
सोपोर आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शनिवार दोपहर को हुए आतंकी हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं. आतंकी हमले में दो नागरिकों की भी मौत हुई है. पुलिस ने कहा कि इस हमले में तीन पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग पार्टी का हिस्सा थे, जो कि नियमित सुरक्षा ड्यूटी पर थे. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों पर यह हमला सोपोर शहर के मुख्य चौक पर हुआ.More Related News