![जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों व आतंकियों में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर](https://c.ndtvimg.com/2019-08/f1i2jhlo_jammu-and-kashmir-security-forces-pti_625x300_12_August_19.jpg)
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों व आतंकियों में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
NDTV India
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के शिरमल क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया था. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के शिरमल क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया था. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसका सुरक्षाकर्मियों ने माकूल जवाब दिया.अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया. जबकि अन्य की तलाश में अभियान जारी है.More Related News