
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, एक सैनिक घायल
NDTV India
एक अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. उन्होंने कहा कि इस दौरान एक सैनिक घायल हो गया. अधिकारी ने कहा कि घायल सैनिक को यहां सेना के 92 बेस अस्पताल लाया गया. अभियान अभी भी जारी है.
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के वनगाम (Vangam of South Kashmir) इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के वहां घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया.More Related News