![जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने के संघर्ष में सभी ‘विकल्प’ पूरी तरह खुले हैं: पीएजीडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/03/23/809d12e72bd84743f30cba55571851b5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को बहाल करने के संघर्ष में सभी ‘विकल्प’ पूरी तरह खुले हैं: पीएजीडी
ABP News
पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन ने बीते दिन बैठक में कहा कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए संघर्ष में उसने अपने सभी ‘विकल्प’ खुले रखे हैं.
श्रीनगर: पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) ने बुधवार को छह महीने में हुई पहली बैठक में कहा कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए संघर्ष में उसने अपने सभी ‘‘विकल्प’’ खुले रखे हैं. पीएजीडी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने कोई भी विकल्प बंद नहीं किया है. वे (केंद्र) जब भी हमें आमंत्रित (वार्ता के लिए) करते हैं, हम इस पर चर्चा करेंगे.’’ बैठक पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास पर हुई.More Related News