![जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/28/236f5caa757c8cc84f62f0f387bf98b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी
ABP News
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त किए जाने के दो साल बाद भी आतंकी गतिविधियां जारी हैं. आज राजौरी में आतंकियों संग मुठभेड़ चल रही है.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में हुई. इलाके से मिली खबरों में कहा गया है कि फायरिंग जारी है. अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्ष बलों ने जिले के थानामंडी वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. सुरक्षा बलों के आतंकवादियों तक पहुंचने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी. अभियान की निगरानी कर रही राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसबा ने भी इलाके में मुठभेड़ होने की पुष्टि की है.More Related News