
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में जारी मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
ABP News
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा लों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के चांदजी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.
श्रीनगर: कश्मीर के बांदीपोरा जिले के चंदाजी इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. बांदीपोरा के चंदाजी इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की संभावना है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हुई. जैसे ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे, वहां छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षाबल ने भी गोलीबारी का उचित जवाब दिया.More Related News