
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
NDTV India
Pulwama Terrorist Killed In Encounter : सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान और मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.लेकिन तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.
जम्मू-कश्मीर से आतंकियों के सफाये के अभियान में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने घाटी के पुलवामा जिले में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर शनिवार को बताया कि पुलवामा के नागबेरन-तारसारके जंगलों में एक मुठभेड़ के दौरान इन दो आतंकियों को मार गिराया. पुलिस औऱ सुरक्षाबल कांबिंग अभियान चला रहे हैं. कश्मीर जोन पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान और मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.लेकिन तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और वे किसी आतंकवादी समूह से जुड़े थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है.More Related News