जम्मू-कश्मीर के दूर-दराज इलाकों में वैक्सीन लगाने के लिए नदी पार करते दिखे स्वास्थ्यकर्मी, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
ABP News
जम्मू और कश्मीर में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में 1,723 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए और 34 मौतें दर्ज की गईं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में वैक्सीनेशन कार्यक्रम काफी तेजी से चलाया जा रहा है. हाल ही में राज्य के दूर-दराज के इलाके से एक वीडियो सामने आया हा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए नदी को पार करते हुए देखा जा सकता है.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का आकंड़ा 2 करोड़ 86 लाख 85 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जम्मू और कश्मीर में कोरोना संक्रमण का असर देखा जा रहा है. जिससे निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मी राज्य के दूर दराज इलाकों में जा कर कोरोना की खुराक लोगों को दे रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक दूरदराज के इलाके में एक कोविड टीकाकरण अभियान को अंजाम देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम को नदी के पानी के पार करते देखा गया.More Related News