
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में फटा बादल, 4 की मौत, कई लापता
NDTV India
जम्मू कश्मीर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि घटनास्थल से चार शवों को निकाल लिया गया है. मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की तलाश की जा रही है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि अभी 30 से 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
बारिश के मौसम में बादल फटने (Cloud bursts in Jammu and Kashmir) की एक और घटना सामने आई है. इस बार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटा, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. किश्तवाड़ (Kishtwar district) के होंजर गांव में यह घटना घटी. इसमें देखते ही देखते आठ से दस घर मलबे में तब्दील हो गए. जम्मू कश्मीर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि घटनास्थल से चार शवों को निकाल लिया गया है. मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की तलाश की जा रही है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि अभी 30 से 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं.More Related News