
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने की BJP नेता और उनकी पत्नी की हत्या
The Quint
JK BJP leader|
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सेना के बड़े अभियान के बावजूद आतंकियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब आतंकियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए अनंतनाग के एक बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी है. बताया गया है कि आतंकी बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार के घर में घुस गए, जहां वो अपनी पत्नी के साथ थे. इसके बाद उन्होंने दोनों को गोली मार दी और वहां से फरार हो गए. राज्यपाल ने की निंदाबताया गया है कि 65 साल के गुलाम रसूल डार अनंतनाग जिले के बीजेपी किसान मोर्चा अध्यक्ष और सरपंच थे. वहीं उनकी पत्नी भी इसी गांव की पंच थीं. इस घटना को लेकर तमाम बीजेपी नेताओं ने गुस्सा जाहिर किया और इसकी निंदा की. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया और कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 09 Aug 2021, 6:32 PM IST...More Related News