
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की
ABP News
BJP Worker Shot Dead: बीजेपी के नेता जावेद अहमद की आतंकियों ने आज गोली मार कर हत्या कर दी.
BJP Worker Shot Dead: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज आतंकियों ने बीजेपी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने दक्षिण कश्मीर जिले के ब्रजलू जागीर इलाके में बीजेपी नेता जावेद अहमद डार के आवास के पास शाम के करीब साढ़े चार बजे गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि डार की मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. बता दें कि 9 अगस्त को भी आतंकवादियों ने कुलगाम के बीजेपी की किसान जिला इकाई के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार की हत्या कर दी थी.More Related News