जम्मू कश्मीर: कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के तबादले के लिए पदों में बदलाव किया गया
The Wire
सूबे में निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं के मद्देनज़र कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के तबादले को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच प्रशासन ने संभागीय स्तर पर पदों को फिर से नामित किया है. ऐसा होने से कर्मचारियों का कश्मीर या जम्मू संभाग के भीतर कहीं भी तबादला किया जा सकता है.
श्रीनगर: सूबे में निशाना बनाकर की जा रही हत्याओं के दौर के बाद कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारियों को घाटी के भीतर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की अपनी योजना के अनुरूप जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बुधवार को प्रधानमंत्री पैकेज के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के पदों को जिले से संभाग स्तर पर पुन: पारिभाषित करने को मंजूरी दे दी.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मंडलीय स्तर पर पदों को फिर से नामित करने के साथ ही कर्मचारियों का कश्मीर या जम्मू संभाग के भीतर कहीं भी तबादला किया जा सकता है. प्रत्येक संभाग में 10 जिले हैं.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अधीन प्रशासनिक परिषद ने बुधवार को बैठक की और कर्मचारियों के करिअर की प्रगति में बाधा को दूर करने के विचार के साथ पीएम पैकेज के कर्मचारियों की पदोन्नति को अपनी मंजूरी दे दी.
प्रशासन ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नियुक्त कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए एक अलग वरिष्ठता बनाए रखने पर विचार करती है, जो संबंधित नियुक्ति विभागों में नियमित कर्मचारियों की वरिष्ठता के समानांतर चलेगी और पीएम पैकेज के तहत अतिरिक्त पदों पर हुई नियुक्ति की तारीख से प्रभावी होगी.