
जम्मू कश्मीर: एनकाउंटर में अबरार लश्कर के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी
ABP News
पुलिस के मुताबिक श्रीनगर के परिमपोरा इलाके के मलहूरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने बताया कि जब सुरक्षाबल गश्त के लिए निकले तभी आतंकियों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में CRPF का एक जवान घायल हो गया.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पारिमपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ सुरक्षा बलों दो अधिकारी और एक जवान घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों को इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इनकी तलाश के लिए अभी ऑपरेशन जारी है. मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तानी आतंकी था और आतंकी संगठन अबरार लश्कर का टॉप कमांडर था. मारे गए आतंकियों के पास से गोलाबारूद भी बरामद हुए है.More Related News