
जम्मू-कश्मीर आर्म्स लाइसेंस रैकेट मामला: CBI ने दो आईएएस अधिकारियों समेत 40 ठिकानों पर की छापेमारी
ABP News
इस मामले में जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर, राजौरी, अनंतनाग, बारामुला और दिल्ली स्थित गन हाउस/डीलर्स और तत्कालीन अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई ने शनिवार को तलाशी ली.
नई दिल्ली: सीबीआई ने जम्मू कश्मीर में अवैध तरीके से दिए गए पौने तीन लाख शस्त्र लाइसेंस रैकेट मामले में शनिवार को दो आईएएस अधिकारियों समेत 40 ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें दिल्ली और कश्मीर के 20 गन हाउस भी शामिल है. छापेमारी के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए. छापेमारी जम्मू कश्मीर के दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर की ठिकानों पर भी हुई. सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी के मुताबिक सीबीआई ने शस्त्र लाइसेंस रैकेट से सम्बंधित मामलें की जारी जांच में कुछ तत्कालीन लोक सेवकों (आईएएस, कश्मीर प्रशासनिक सेवा अधिकारी, तत्कालीन डी एम, तत्कालीन एडीएम आदि) समेत लगभग 20 गन हाउस/डीलरों के जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर, राजौरी, अनन्तनाग, बारामुला, दिल्ली स्थित दफ्तर और आवासीय परिसरों सहित लगभग 40 स्थानों पर आज तलाशी ली.More Related News