जम्मू कश्मीर: आतंकी साज़िश के आरोप में एनआईए ने फोटो पत्रकार को गिरफ़्तार किया, परिवार हताश
The Wire
जम्मू कश्मीर के फ्रीलांस फोटो पत्रकार मनन गुलज़ार डार को आतंकी साज़िश मामले में एनआईए ने गिरफ़्तार किया है. एनआईए ने इस महीने की शुरुआत में मनन के भाई हनन गुलज़ार डार को गिरफ़्तार किया था. परिवार का कहना है कि एक पखवाड़े से अधिक समय बीत गया है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह ज़िंदा हैं या नहीं.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के युवा फ्रीलांस फोटो पत्रकार को आतंकी साजिश मामले में राष्ट्रीय जांच एजेसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया है.
24 वर्षीय पत्रकार मनन गुलजार डार को बीते 10 अक्टूबर को राजधानी श्रीनगर के बटमालू इलाके के पुलिस स्टेशन में समन (बुलाया) किया गया था.
मनन गुलजार को पेशेवर तौर पर मुहम्मद मनन के नाम से जाना जाता है. उनका काम द गार्डियन जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन में प्रकाशित हो चुका है.
पेशे से फोटो पत्रकार मनन गुलजार डार की इस साल जुलाई में श्रीनगर में मुठभेड़ के बाद खींची गईं तस्वीरों में से एक तस्वीर द गार्डियन के 20 फोटोग्राफ्स ऑफ द वीक सेक्शन में प्रकाशित की गई.