जम्मू कश्मीर आए 36 खाड़ी देशों के CEO से मिले LG मनोज सिन्हा, निवेश को लेकर 2 घंटे तक चली मीटिंग
ABP News
खाड़ी देशों के करीब 36 CEOs के प्रतिनिधिमंडल का निवेश की गुंजाइश तलाशने के लिए कश्मीर दौरा काफी अहमियत रखता है. आज श्रीनगर में इस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ हुई.
जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए करीब 36 खाड़ी देशों के CEOs के साथ आज उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल के साथ केन्द्र शासित राज्य में निवेश को लेकर बैठक करीब दो घंटे तक चली. बैठक के बाद UAE से आए CEOs ने भी कहा की कश्मीर में हालात बदल रहे हैं.
परिसीमन का काम खत्म होते ही जम्मू कश्मीर में चुनाव कराए जा सकते हैं. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी 24 अप्रैल को कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. इससे पहले खाड़ी देशों के करीब 36 CEOs के प्रतिनिधिमंडल का निवेश की गुंजाइश तलाशने के लिए कश्मीर दौरा काफी अहमियत रखता है. आज श्रीनगर में इस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ हुई.