
जम्मू-कश्मीर: अवैध ढांचे को गिराने से रोकने के लिए युवक ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में भर्ती
ABP News
अधिकारियों ने कहा, गुंडरहमान में परिसर के विध्वंस के दौरान आमिर अहमद शाह के रूप में पहचाने जाने वाले एक युवक ने खुद को आग लगा ली, जिससे वह झुलस गया.
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंडरहमान में एक युवक ने तोड़फोड़ अभियान के दौरान सरकारी अधिकारियों को एक अवैध ढांचे को गिराने से रोकने के दौरान खुद को आग लगा ली. अधिकारियों ने कहा कि गुंडरहमान में परिसर के विध्वंस के दौरान आमिर अहमद शाह के रूप में पहचाने जाने वाले एक युवक ने खुद को आग लगा ली, जिससे वह झुलस गया.
उन्होंने बताया कि घायल युवक को इलाज के लिए SKIMS सौरा रेफर कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जब तोड़फोड़ अभियान चलाया जा रहा था तो उस व्यक्ति ने खुद को जला लिया और अधिकारियों ने सरकारी जमीन पर बने उसके नवनिर्मित परिसर को गिराने की कोशिश की. गौरतलब है कि तहसीलदार गांदरबल ने नगर परिषद के साथ मिलकर गुंदरहमान में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है.