जम्मू कश्मीर: अनुच्छेद 370 के ख़ात्मे के बाद 23 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या हुई
The Wire
भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ़ ठाकुर के अनुसार, पिछले दो सालों में इन 23 लोगों में से 12 नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या कश्मीर घाटी और 11 की हत्या जम्मू में हुई है. उन्होंने कहा कि इनमें से अकेले नौ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या पिछले एक साल में कुलगाम ज़िले में हुई है, जो चिंता का विषय है.
श्रीनगर: 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से राज्य में भाजपा के 23 नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है. भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर के अनुसार, पिछले दो सालों में इनमें से 12 नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या कश्मीर घाटी और 11 की हत्या जम्मू में हुई है. उन्होंने कहा, ‘इनमें से अकेले नौ भाजपा नेताओं/कार्यकर्ताओं की हत्या पिछले एक साल में कुलगाम ज़िले में हुई है, जो चिंता का विषय है.’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस के लिए दोषियों को पकड़ना और दक्षिण कश्मीर में भाजपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना चुनौती है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा नेताओं पर हमले रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत है.’More Related News