
जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश के तीन आतंकियों को किया ढेर
ABP News
सुरक्षाबलों ने आज सुबह त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराया. इनमें बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या के लिए जिम्मेदार माना जा रहा जैश कमांडर वकील शाह भी शामिल है.
श्रीनगरः सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह पुलवामा में त्राल के जंगलों के ऊपरी इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के तीन सदस्यों को मारकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. मृतकों में जैश कमांडर वकील शाह भी शामिल है. पुलिस के अनुसार वकील शाह बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या के लिए जिम्मेदार है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और नगर निगम के अध्यक्ष राकेश पंडिता की 2 जून को आतंकवादियों ने तब हत्या कर दी थी, जब वह दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में एक दोस्त के घर जा रहे थे. आईजीपी जम्मू- कश्मीर, कश्मीर जोन ने वकील शाह की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अन्य दो आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.More Related News