जम्मू कश्मीरः प्रवासी कर्मचारियों को मिला फ़रमान, काम पर लौटें वरना होगी कार्रवाई
The Wire
नागरिकों की हत्याओं के कई मामलों के बाद कश्मीर के संभागीय आयुक्त ने सभी दस ज़िलों के उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी प्रवासी कर्मचारी को घाटी छोड़ने की ज़रूरत नहीं है और जो भी घाटी छोड़ेगा, उसके ख़िलाफ़ सेवा नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
नई दिल्लीः कश्मीर के संभागीय आयुक्त ने शनिवार को कश्मीर के सभी 10 जिलों के उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी प्रवासी कर्मचारी घाटी छोड़कर नहीं जाए. ऐसा करने पर उसके खिलाफ सेवा नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ उपायुक्तों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘वे किसी तरह की कार्रवाई करने से पहले सरकारी आदेश का इंतजार करेंगे.’
पिछले हफ्ते आतंकियों द्वारा एक सिख स्कूल प्रिंसिपल और कश्मीरी हिंदू शिक्षक की मौत के बाद घाटी छोड़ चुके कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन असंवेदनशील हो रहा था.
हालांकि, जम्मू वापसी करने वाले लोग अभी भी घाटी में काम पर लौटने को लेकर सतर्क हैं, वहीं कुछ ने फिलहाल यहां नहीं आने का फैसला किया है.