जम्मू-कश्मीरः पंपोर के द्रंगबल इलाके में मुठभेड़, 2 आतंकवादी मारे गए
The Quint
श्रीनगर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी की आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के द्रंगबल इलाके में मारे गए हैं। पुलिस ने कहा कि दोनों आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई
श्रीनगर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी की आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के द्रंगबल इलाके में मारे गए हैं।पुलिस ने कहा कि दोनों आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। अभी भी तलाशी जारी है।इससे पहले पुलिस ने कहा था कि श्रीनगर में दो पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैय्बा के एक आतंकवादी कमांडर को पंपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में घेर लिया गया है।आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा इलाके की घेराबंदी के बाद हुई और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरु कर दी थी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।--आईएएनएसएमएसबी/एएनएम(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...