
जम्मू कश्मीरः नाइट वैक्सीनेशन का काम तेज, वियन बना 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला गांव
ABP News
रात को वैक्सीन लगाने का यह अभियान फिलहाल अगले कुछ दिनों तक और दूर दराज़ के गांव में चालू रहेंगे जहां के लोग माल मवेशियों के साथ दिन भर या तो जंगलों में होते है या फिर खेतों में.
जम्मू कश्मीर प्रशसन ने कोरोना के वक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर ज़रूरी कदम उठाने का फैसला कर लिया है. 30 जून तक 45 साल से ज़ायदा उम्र के लोगो में 100 प्रतिशत वक्सीनेशन का लक्ष्य प्रदेश सरकार ने स्वस्थ विभाग को दिया है. यह काम पूरा करने के लिए स्वस्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर दिन रात एक कर रहे है. उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में जहां पिछले हफ्ते स्वस्थ कर्मियों ने एक दिन में पूरे गांव के 18 साल से ज़ायदा उम्र के लोगो को वैक्सीन लगा कर वियन गांव को देश का पहला 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला गांव बना दिया है.More Related News