जम्मू कश्मीरः आतंकी मामलों की जांच के लिए एनआईए की तर्ज़ पर नई एजेंसी का गठन
The Wire
जम्मू कश्मीर के गृह विभाग ने एक आदेश में कहा गया कि सीआईडी के प्रमुख की अध्यक्षता में स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी नाम से नई एजेंसी आतंकवाद से जुड़े मामलों और अपराधियों को कटघरे में लाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगी.
श्रीनगरः जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने एक नई जांच एजेंसी का गठन किया है, जो केंद्रशासित प्रदेश में आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच के साथ अभियोजन को लेकर कार्रवाई भी करेगी.
पांच अगस्त 2019 को जम्मू एवं कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पहले जम्मू कश्मीर दौरे की समाप्ति के कुछ दिनों बाद यह ऐलान किया गया है.
हालांकि, जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के पीछे दावा यह किया गया था कि इस कदम से क्षेत्र में आतंकवाद पर लगाम लगेगी.
सुरक्षा विश्लेषकों और राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि नई आतंकवाद रोधी एजेंसी के गठन का फैसला मोदी सरकार की नीति की असफलता को दर्शाता है.