जम्मू एयरबेस में ड्रोन हमले की जांच का जिम्मा गृहमंत्रालय ने NIA को सौंपा, जानें रडार से कैसे बचा ड्रोन ?
NDTV India
जम्मू एयरपोर्ट का इंटरनेशनल बॉर्डर से एरियल डिस्टेंस मात्र 5 से 6 किलोमीटर है. अभी तक यह नहीं पता कि ड्रोन सीधे पाक से आया या फिर जम्मू से ही उड़ा. अगर जम्मू से उड़ा तो किसने उड़ाया, उसके हैंडलर कौन कौन हैं ?
केंद्र सरकार ने जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच का जिम्मा आधिकारिक तौर पर एनआईए को सौंप दिया है. अब मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच एनआईए की टीम करेगी. गृह मंत्रालय ने ये आदेश दिए हैं. रविवार को पहली बार जम्मू एयरबेस पर ड्रोन से दो धमाके किए गए थे. इस मामले में शक की सुई पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर है. इसे किसी भी भारतीय सैन्य ठिकाने पर पहला ड्रोन हमला माना जा रहा है. इसके बाद सोमवार को भी जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास दो ड्रोन दिखे थे.सेना की फायरिंग के बाद वे भाग गए.परमंडल चौक के पास पहला ड्रोन दिखा रात 11:45 बजे और दूसरा ड्रोन दिखा रात 2:40 बजे. उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रमुख का कहना है कि मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. भारतीय वायु सेना भी (IAF) इस घटना से जुड़े पहलुओं की जांच में जुटी है.More Related News